IAS की तैयारी करने दिल्ली गया था ये शख्स, तीसरी बार बना 'आप' का विधायक

यूपी: IAS की तैयारी करने दिल्ली गया था ये शख्स, तीसरी बार बना 'आप' का विधायक



देश की राजधानी दिल्ली में आम आदमी की सरकार बनी है, इसकी खुशी में उत्तर प्रदेश के संतकबीर नगर जिले में जमकर जश्न मनाया गया। इसकी वजह भी बहुत ही खास है। आइए बताते हैं संतकबीर नगर में क्यों मनाई जा रही है इतनी खुशियां


दरअसल, दिल्ली विधानसभा चुनाव में संतकबीरनगर के मेंहदावल निवासी अखिलेश पति त्रिपाठी लगातार तीसरी बार जीत हासिल की है। वे मॉडल टाउन सीट से आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव मैदान में थे। अखिलेश ने आप के खिलाफ बगावत का बिगुल फूंक कर भाजपा में गए कपिल मिश्रा को 12 हजार से अधिक वोटों से पराजित किया है।


बता दें कि अखिलेश दिल्ली में आईएएस की तैयारी करने गए थे। बेटे के विधायक बन जाने की खबर मिलते ही परिवार सहित पूरे जिले के लोग खुशी से झूम उठे। सेवानिवृत्त शिक्षक पिता अभयनन्दन त्रिपाठी ने कहा, मैं खुशी हूं कि मेरा बेटा उस पार्टी से जुड़ा है जो देश में व्याप्त भ्रष्टाचार मिटाने वाली है। गांव में लोग ढोल-नगाड़ों के साथ जुलूस निकालकर कार्यकर्ताओं ने लोगों का मुंह मीठा कराया।


गौरतलब है कि दिल्ली के माडल टाउन विधानसभा क्षेत्र में युवा मतदाताओं के बीच मजबूत पकड़ रखने वाले अखिलेश पति त्रिपाठी आम आदमी पार्टी के संस्थापक नेताओं में शामिल हैं। वह पहली बार 2013 में व दोबारा 2015 और अब 2020 के विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के माडल टाउन सीट से चुनावी मैदान में उतरे। हर बार अखिलेश बंपर वोट से विजयी हुए